10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय यंग इंडियन्स पार्लिमेंट 2025 कार्यक्रम में ताराचंद धानुका एकेडमी की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

यंग इंडियन्स (वाईआई) की सिलीगुड़ी शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय यंग इंडियन्स पार्लियामेंट-2025 में ठाकुरगंज के विद्यालय ताराचंद धानुका एकेडमी के छात्रों ने भाग लिया.

ठाकुरगंज.यंग इंडियन्स (वाईआई) की सिलीगुड़ी शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय यंग इंडियन्स पार्लियामेंट-2025 में ठाकुरगंज के विद्यालय ताराचंद धानुका एकेडमी के छात्रों ने भाग लिया. बताते चले इस मॉक पार्लियामेंट में सिलीगुड़ी व आसपास के 13 स्कूलों के 117 छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस बाबत ताराचंद धानुका एकेडमी के निदेशक राजदीप धानुका ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों ने वास्तविक दुनिया के शासन में शामिल होने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करने और भारतीय संसदीय प्रणाली के आंतरिक कामकाज को समझने के लिए इस मंच का पूरा लाभ उठाया. इस दौरान उन्होंने रोजगार और उद्यमिता, शासन और राजनीतिक जुड़ाव, शिक्षित युवा रोजगार और कौशल विकास विधेयक-2025, ग्रामीण उद्यमिता और स्टार्टअप प्रोत्साहन विधेयक-2025, युवाओं के लिए डिजिटल सुरक्षा अधिनियम-2025, राष्ट्रीय खेल समानता और अवसर अधिनियम-2025 आदि पर चर्चा की. टीडीए के निदेशक राजदीप धानुका ने बताया कि इस कार्यक्रम का नेतृत्व यंग इंडियन्स (वाईआई) की सिलीगुड़ी शाखा द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस मॉक भारतीय संसद की परिकल्पना युवा मस्तिष्क को सशक्त बनाने और उन्हें तेजी से जटिल एवं परस्पर जुड़ी दुनिया में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार करने के लिए एक मंच प्रदान करने के रूप में की गई थी. इस दौरान श्री धानुका ने बताया कि तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य मे, गंभीरता से सोचने, आत्मविश्वास से नेतृत्व करने और सूचित निर्णय लेने की क्षमता पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही. इसे ध्यान में रखते हुए ही यंग इंडियन्स पार्लियामेंट-2025 का आयोजन पूरे क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली युवा नेताओं को एक साथ लाने के लिए किया गया था, ताकि उन्हें सार्थक चर्चाओं में शामिल होने और वास्तविक दुनिया के शासन का अभ्यास करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel