ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के ताराचंद धानुका एकेडमी (टीडीए) के छात्रों ने सीबीएससी परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के कुल 46 परीक्षार्थियों में से 15 छात्र और 31 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की. इनमें से 7 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. यह जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक राज दीप धानुका ने बताया कि स्कूल के छात्र फैज अहमद फैज ने 94.60% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि हर्ष राज 92.60% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और मितिका राज 91.40% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. इनके अतिरिक्त प्रिया कुमारी (90.2%), आर्यन वर्मा, सुधांशु कुमार साह और उत्कर्ष चौधरी ने भी 90% अंक प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया. विद्यालय के निदेशक राजदीप धानुका ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत, शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. छात्र वर्ग में स्कूल टॉपर होने से फैज अहमद फैज को डॉ. एसएल दास मेमोरियल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार और छात्रा वर्ग में मितिका राज को इंदु बाला दास मेमोरियल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार नौसेना के पूर्व वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा द्वारा स्थापित वार्षिक सम्मान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है