20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने किया रक्तदान

डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में बुधवार को सामाजिक दायित्व व मानव सेवा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पहाड़कट्टा

डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में बुधवार को सामाजिक दायित्व व मानव सेवा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर समाज के जरूरतमंद एवं गंभीर रोगियों के लिए रक्त उपलब्ध कराने के साथ-साथ युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के एसोसिएट डीन सह प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण ने की. कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में डॉ महेश कुमार प्रभारी प्रकोष्ठ ने संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था एवं संचालन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया. रक्तदान शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम, सदर अस्पताल के डॉ अनवर आलम, एवाईएस फिजिशियन, पंकज कुमार, सुबोध कुमार साह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा सहायक प्राध्यापक उत्साहपूर्वक रक्तदान में भाग लिया. अपने संबोधन में डॉ के सत्यनारायण ने कहा रक्तदान एक महान पुण्य कार्य है. जिससे अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती है. यह मानवता की सच्ची सेवा है और युवाओं को इसे नियमित रूप से अपनाना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, जिला स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल की टीम, शिक्षकगण, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक धन्यवाद किया. इस सफल आयोजन के माध्यम से महाविद्यालय में मानव सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति एक सशक्त संदेश प्रसारित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel