किशनगंज. किशनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमलबाड़ी में मंगलवार को “विश्व बाल दिवस ” 2025 के अवसर पर ””””बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”””” योजना अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बहुत सारे बच्चियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ली बच्चियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. बाल दिवस के अवसर पर कविता पठन-पाठन का भी बच्चियों के बीच में आयोजन किया गया सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. सिमलबाड़ी मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विश्व बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बालिकाओं के बीच उनके अधिकारों, भावनाओ, आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस किशनगंज, सीडीपीओ किशनगंज, जिला मिशन समन्वयक, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, जेंडर विशेषज्ञ, प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

