ठाकुरगंज.मंगलवार को ठाकुरगंज में 0 से 18 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र जारी कर उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिलाना था. इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखलाकुर्रहमान मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि इस प्रकार के शिविर दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जैसे छात्रवृत्ति, पेंशन, सहायक उपकरण, शिक्षा और परिवहन सहायता का लाभ मिलेगा. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखलाकुर्रहमान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में आयोजित यह शिविर क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक सकारात्मक पहल साबित हुआ. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस प्रकार के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि हर पात्र बच्चे को लाभ मिल सके. इस संबंध में बीएचएम (ब्लॉक हेल्थ मैनेजर) बसंत कुमार ने जानकारी दी कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के कुल 86 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया, जिनमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चे शामिल थे. शिविर में आए दिव्यांग बच्चों का प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई, जबकि शेष बच्चों की जांच प्रक्रिया चल रही है. शिविर में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य जांच और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग किया. वहीं शिविर को सफल बनाने में डॉ शेख जावेद आलम, आरबीएसके के फार्मासिस्ट संजीत कुमार पासवान, आशुतोष कात्यायन, संजीत कुमार, राहुल कुमार आदि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

