दिघलबैंक. सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दिघलबैंक थाना का निरीक्षण किया. एसपी श्री कुमार थाना पहुंचकर थाना परिसर का जायजा लिया.साफ- सफाई एवं आमजनों के बैठने की जगह एवं पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था को देखा. इसी क्रम में हाजत, मालखाना एवं पुलिस अधिकारी एवं गार्ड की रहने की जगह को देखे. लंबित कांडों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद थाने में रखे सभी अभिलेखों को की जांच की तथा कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाए. यह सुनिश्चित करें. कांडों के निष्पादन से पूर्व मामले की सही तरीके से जांच की जाए. ताकि कोई निर्दोष बेवजह परेशान न हो. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, मद्य निषेध को ले थाना क्षेत्र में कड़ाई से लागू करने के साथ ही भूमि विवाद मामलों का जल्द निष्पादन करें. साथ ही लंबित जमीनी विवाद से जुड़े मामले का निष्पादन जल्द से जल्द करें. किसी दो समुदाय के बीच का भूमि विवाद का निष्पादन जल्द से हो और इस बात का ख्याल रहे आपसी सौहार्द बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है