गलगलिया. एसपी सागर कुमार ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तथा सुव्यवस्थित तरीके से सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को बुधवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्गापूजा, दीपावली, छठ जैसे पर्व के दौरान बड़े राजनेता का चुनावी सभा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ है. इसमें थानाध्यक्ष ने सक्रियता, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा से हर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाये रखा. इस लग्न और निष्ठा के कारण विधानसभा चुनाव बिना किसी बाधा के सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. इस सराहनीय योगदान के लिए बलिया बेलौन थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

