ठाकुरगंज
पाठामारी पुलिस ने 263.72 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. शनिवार को जांच के लिए एनएच 327ई पर वाहन रोकने जाने पर भागने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने पीछा कर गाडी को बरचोंदी सड़क पर कटहलबाड़ी के समीप जब्त किया. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि पाठामारी पुलिस को सूचना मिली थी कि डब्लूबी20एच 4863 नंबर सेंटरो वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बंगाल से सीमावर्ती क्षेत्र लाया जा रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष सोना कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया शराब सहित वाहन जब्त किया. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित जोकीहाट निवासी चालक का नाम मो राशिद ने स्वीकार किया है कि इससे पूर्व भी अन्य जिलो में विदेशी शराब सप्लाई किया था. आरोपित पर मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.तीन थाना क्षेत्र के बाद पकड़ में आया शराब लदा वाहन
शराब लदा वाहन गलगलिया, कुर्लिकोट और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र पार किया और मद्ध निषेध चेकपोस्ट भी पार कर गया. जिसके बाद पाठामारी थाना क्षेत्र में हुई जब्ती के बाद बाकी इलाके की पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे है. लोगों ने सवाल उठाया कि आधुनिक मशीनों की उपलब्धता के बाबजूद मद्ध निषेध चेकपोस्ट से शराब लदी वाहन कैसे पार हो गया. क्या यह चेकपोस्ट केवल दिखावा के लिए ही बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

