19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभारंभ चिटफंड कंपनी ने उड़ाए करोड़ों, कार्यालय पर ताला, कर्मचारी फरार

शुभारंभ चिटफंड कंपनी ने उड़ाए करोड़ों, कार्यालय पर ताला, कर्मचारी फरार

किशनगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हलीम चौक स्थित पावर ग्रिड के सामने संचालित शुभारंभ चिटफंड कंपनी पर करोड़ों की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. मंगलवार को कंपनी के कार्यालय में ताला जड़ा मिला और उसके कर्मचारी फरार पाए गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ कार्यालय के बाहर जुट गयी. लोगों का गुस्सा इतना बढ़ा कि उन्होंने हंगामा करते हुए कार्यालय पर पत्थरबाजी की और किशनगंज–बहादुरगंज मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर प्रत्येक व्यक्ति से 5-5 हजार रुपये जमा कराए थे. निर्धारित दिन जब लोग ऋण लेने पहुंचे, तो कार्यालय बंद मिला और कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था. ठगी के शिकार पीड़ितों में आशा देवी, लाली, मंजर आलम, लाल मोहम्मद, नौशाद अली सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने स्वरोजगार शुरू करने की उम्मीद में कंपनी पर भरोसा किया था. किसी ने 40 हजार रुपये तो किसी ने 50 हजार रुपये तक जमा कर दिए थे. लेकिन कंपनी के एजेंट सभी का पैसा लेकर फरार हो गए. बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई चिटफंड कंपनियां हजारों लोगों को ठगकर फरार हो चुकी हैं, बावजूद इसके लोग इनके जाल में फंस जाते हैं. हंगामे की सूचना पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितों द्वारा आवेदन दिए जाने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel