किशनगंज. शहर के मोतीबाग में शिष्य परिवार के सौजन्य से शनिवार को शिव गुरू परिचर्चा का आयोजन हुआ. शिवगुरु परिचर्चा में बताया गया कि शिव ही गुरु हैं और जन-जन शिव को गुरु मान सकते हैं. इस काल खंड में शिव शिष्यता के की जानकारी पूर्व बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हरिन्द्रानंद मिश्र ने ही देना आरंभ किया. प्रमुख वक्ताओं में कैलास चौधरी, सुबोध साहा,सुनीता देवी सहित अन्य शिव शिष्यों ने भी भजन एवं अपने गुरू शिव की बातें की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

