बहादुरगंज. नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन परिसर में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के लिए जहान अली मस्तान बस टर्मिनल एलआरपी चौक बहादुरगंज के टेंडर की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी. 87 राउंड चली खुली डाक प्रक्रिया में कुढ़ेला निवासी अजय झा ने सबसे ऊची बोली 33 लाख 92 हजार लगाकर बस टर्मिनल का डाक अपने नाम कर लिया. नप बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि खुले डाक में 87 राउंड बोली लगी. डाक की राशि बीते वर्ष की तुलना में तकरीबन डेढ़ गुना तक जा पहुंची. पिछले साल की बोली 21 लाख 82 हजार 7 सौ तक ही सिमट कर रह गयी थी. इसी क्रम में सब्जी गुदड़ी बाजार का डाक बिक्रम कुमार साह ने लिया. जिन्होंने डाक में अधिकतम 7 लाख 62 की बोली लगा रखी थी. डाक प्रक्रिया के दौरान पार्षद बंटी सिन्हा, पार्षद आफताब आलम, पार्षद शहबाज अनवर, हेड क्लर्क फूल कुमार, इश्तेहार आलम सहित कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है