12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो से अधिक कुपोषित बच्चों को भेजें एनआरसी : डीएम

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई

किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत माह जनवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित सीडीपीओ को निर्देशित किया गया. साथ ही सभी सीडीपीओ को प्रतिमाह कम से कम दो अधिक कुपोषित बच्चों को एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मनरेगा एवं आईसीडीएस के अभिसरण योजना के अंतर्गत कुल 55 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 16 केंद्रों पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जबकि 39 केंद्रों पर भूमि विवादित अथवा अनुपयुक्त होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सीडीपीओ एवं कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शीघ्र भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त सभी सीडीपीओ को अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं विद्युत विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु सभी सीडीपीओ को ऐसे केंद्रों की सूची विद्युत विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में किशनगंज जिला राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर है. वहीं एफआरएस रैंकिंग में 29 दिसंबर 2025 को किशनगंज जिला पांचवें स्थान पर था. इस पर जिला पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को संबंधित कार्यों में सुधार लाने एवं रैंकिंग में पुनः सुधार सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel