ठाकुरगंज. ईद व रामनवमी को लेकर गुरुवार को शांति समीति की बैठक ठाकुरगंज थाना परिसर में आयोजित हुई. बैठक में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थानाध्यक्ष मकसूद आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि ईद से पूर्व अलविदा नमाज के दिन मस्जिद से लेकर मस्तान चौक व अस्पताल चौक तक बड़े वाहनों पर रोक हेतु बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी. नप ईओ कुमार ऋत्विक व मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि नप द्वारा चार स्थानों पर बैरिकेटिंग व साफ सफाई व्यवस्था की जाएगी. अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा पर्व हमें आपस में एकजुट होकर राष्ट्र विरोधी तत्वों से लड़ने की शक्ति देता है. ईद को लेकर प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाएगी. जबकि रामनवमी पर्व को लेकर डीजे पर रोक की मांग की गई. साथ तय रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया. पताका व झंडा विवादित स्थलों पर जबरन लगाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात अधिकारियों ने कही. मौके पर उपस्थित मुख्य पार्षद,पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल,राजद नेता मुश्ताक़ आलम,जदयू वरिष्ठ नेता निजामुद्दीन,अहमद हुसैन,भाजपा नेता अनिल महराज ने कहा कि हमेशा हम लोग एक दूसरे के पर्वों में शामिल होकर अनेकता में एकता का संदेश देते हैं. आगे भी यह परंपरा कायम रहेगी. परंपरा को तोड़ने की कोशिश करने वालों को पुलिस प्रशासन के हवाले किया जाएगा.इस मौके पर सीओ सुचिता कुमारी,अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार,शिव कुमार,भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह,विवेक साहा, संग दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है