15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां चौकस, लगातार सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर रख रही हैं नजर

सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है

किशनगंज नेपाल के वर्तमान राजनीतिक हालात और हिंसा को देखते हुए जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस की चौकसी जारी रही. सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर गश्ती बढ़ाई गई है. सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है. एसपी सागर कुमार दूसरे दिन बुधवार को भी सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष से स्थिति की जानकारी ले रहे थे. विशेष रुप से नेपाल सीमा, बंगाल व अन्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसे लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है. एसपी सागर कुमार ने सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि एहतियातन इंडो नेपाल बॉर्डर व भारत बांग्लादेश बोर्डर मार्ग के पास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. सीमा के पास नेपाल में किसी कार्य से गए लोगों को ही भारत प्रवेश करने दिया जा रहा है।इससे पहले संबंधित की आइडेंटिटी जांच भी की जाती है,उसके बाद भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है. ठाकुरंगज गलगलिया सीमा सील नेपाल में जारी हिंसा का असर भारत के किशनगंज जिले से सटी सीमा चौकियों पर भी देखने को मिल रहा है. सुरक्षा कारणों से गलगलिया ट्रांजिट प्वाइंट को सील कर दिया गया है. प्रशासन के निर्देश पर सभी सीमा चौकियों पर भारतीय नागरिकों का नेपाल प्रवेश अगले आदेश तक रोक दिया गया है. सीमावर्ती भारतीय बाजारों पर असर नेपाल में हिंसा और सीमा सील होने का असर भारतीय इलाकों में भी साफ दिख रहा है. किशनगंज जिले के सीमावर्ती बाजारों- गलगलिया, ठाकुरगंज, कादोगांव, पौआखाली, कद्दूभिट्ठा और दिघलबैंक में नेपाली नागरिकों की आवाजाही लगभग थम गई है. इससे बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है और छोटे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel