8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करी व घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद: थानाध्यक्ष

घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद: थानाध्यक्ष

गलगलिया रविवार को इंडो नेपाल सीमा स्थित गलगलिया से सटे कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में 19 वाहिनी कुर्लीकोट कंपनी के अधिकारियों व नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स के अधिकारी ने संयुक्त पेट्रोलिंग की. मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल सीमा पर दोनों ओर से सीमा पर गस्त बढ़ा दी है. सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान काफी चौकस नजर आ रहे हैं. संयुक्त गश्ती पेट्रोलिंग टीम ने नोमेंसलैंड पर मौजूद पिलरों का निरीक्षण भी किया. सरहद की पगडंडियों के रास्ते कोई नेपाली नागरिक भारत और भारतीय नागरिक नेपाल ना जा सके. इसका भी निरीक्षण किया गया. कुर्लीकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के जवानों के बीच आपसी सामंजस्य के साथ दोनों देशों के बीच हो रही अवैध गतिविधियां तस्करी व घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों में भी एसएसबी व स्थानीय पुलिस की सहायता से पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी. पगडंडियों की भी निगहबानी की जा रही है. पेट्रोलिंग के दौरान सयुंक्त टीम ने नेपाल आर्म्स कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और 19वीं बटालियन कुर्लीकोट के इंचार्ज और जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel