कोचाधामन. राज्य सरकार की ओर किशनगंज में मेडिकल कॉलेज खोले किए जाने की घोषणा के बाद जमीन की तालाश शुरू हो चुकी है.इसे लेकर जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 10 कोचाधामन के परिषद इंजीनियर नासिक नदीर ने डी एम विशाल राज को एक आवेदन देकर पाटकोई कला में इसका निर्माण कराए जाने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि पाटकोई कला पंचायत में इसके निर्माण के लिए बिहार सरकार की एक बड़ी भूखंड उपलब्ध है. पूर्व सांसद मरहूम मौलाना असरारुल हक कासमी के अथक प्रयास से पूर्व में एम्स की शाखा निर्माण को लेकर प्रशासन की ओर से 200 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया था.वह जमीन आज भी खाली पड़ा हुआ है.उस समय मुख्य सड़क से उक्त भूखंड तक पहुंचाने के लिए रास्ते के लिए 26 डेसिमल जमीन ग्रामीणों के द्वारा राज्यपाल के नाम से दान किया गया था. जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने आवेदन की एक प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद डॉ जावेद आजाद विधायक कोचाधामन हाजी इजहार असफी को भी भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

