ठाकुरगंज. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ये ट्रेनें गुवाहाटी एवं श्री गंगानगर स्टेशनों के बीच, न्यू जलपाईगुड़ी एवं अयोध्या छावनी स्टेशन के बीच, कामाख्या एवं आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन, कटिहार एवं अमृतसर स्टेशन और न्यू तिनसुकिया एवं एसएमवीटी बेंगलुरू स्टेशन के बीच परिचालित होगी. उन्होंने बताया कि 21 मई से 29 जून तक गुवाहाटी एवं श्री गंगानगर स्टेशनों के बीच, 18 मई से 30 जून तक न्यू जलपाईगुड़ी एवं अयोध्या छावनी स्टेशनों के बीच, 11 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक कामाख्या एवं आनंद विहार टर्मिनल स्टेशनों के बीच, 21 मई से 27 जून, 2025 तक कटिहार एवं अमृतसर स्टेशनों के बीच और 17 अप्रैल से 29 जून, 2025 तक न्यू तिनसुकिया एवं एसएमवीटी बेंगलुरू स्टेशनों के बीच चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05636 (गुवाहाटी – श्री गंगानगर) समर स्पेशल 21 मई, 2025 (बुधवार) से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन गुवाहाटी से 18:15 बजे रवाना होगी और शनिवार को श्री गंगानगर 03:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05635 (श्री गंगानगर – गुवाहाटी) समर स्पेशल 25 मई, 2025 (रविवार) से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन श्री गंगानगर से 13:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को गुवाहाटी 00:25 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 06-06 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05742 (न्यू जलपाईगुड़ी – अयोध्या छावनी) समर स्पेशल 18 मई, 2025 (रविवार) से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 13:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को अयोध्या छावनी 09:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05741 (अयोध्या छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी) समर स्पेशल 19 मई, 2025 (सोमवार) से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन अयोध्या छावनी से 11:40 बजे रवाना होगी और मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी 09:30 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 07-07 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या – आनंदविहार टर्मिनल) समर स्पेशल 11 अप्रैल से चल रही है. यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होकर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 08:50 बजे पहुंचती है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या) समर स्पेशल 13 अप्रैलसे चल रही है. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होकर मंगलवार को कामाख्या 03:40 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 03-03 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 (कटिहार – अमृतसर) समर स्पेशल 21 मई से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कटिहार से 21:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05735 (अमृतसर – कटिहार) समर स्पेशल 23 मई से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन अमृतसर से 13:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 06-06 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05952 (न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरू) समर स्पेशल 17 से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया से 18:45 बजे रवाना होगी और रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरू 09:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05951 (एसएमवीटी बेंगलुरू-न्यू तिनसुकिया) समर स्पेशल 20 अप्रैल से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरू से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को न्यू तिनसुकिया 13:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 11-11 फेरों के लिए चलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है