8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ के आईजी ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, प्रयाग जाने वाले यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने का दिया निर्देश

आईजी ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आईजी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के पहुंचने के समय आरपीएफ के अधिकारी व कर्मी स्टेशन पर पहले से मौजूद रहेंगे.

किशनगंज.मंगलवार की देर शाम मालीगांव से आरपीएफ के आईजी अरुल ज्योति किशनगंज पहुंचे. किशनगंज स्टेशन पर आईजी के पहुंचते ही आरपीएफ के जवानों ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया. स्टेशन के प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेिया. उन्होंने बारी – बारी से दोनों प्लेटफार्म पर सुरक्षा की पड़ताल की. आईजी ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आईजी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के पहुंचने के समय आरपीएफ के अधिकारी व कर्मी स्टेशन पर पहले से मौजूद रहेंगे. जब ट्रेन में यात्री चढ़ रहे होंगे उस समय पूरी सतर्कता बरतनी है और यात्रियों से भी सतर्कता बरते जाने की अपील करनी है. किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए ये व्यवस्था अति आवश्यक है. स्टेशन के प्लेटफार्म में बेवजह कोई न रहे. साथ ही स्टेशन के ब्रिज में भी कोई बेवजह खड़े न रहे यह भी देखना है. इससे ब्रिज में चढ़ने व इतने के दौरान किसी भी यात्री को असहजता महसूस न हो. निरीक्षण के बाद आरपीएफ के आईजी ने आरपीएफ पोस्ट का भी जायजा लिया. आईजी ने आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में आईजी ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की जानकारी ली. आरपीएफ के आईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि किशनगंज रेलवे स्टेशन बांग्लादेश और नेपाल के करीब है. इस दृष्टिकोण से भी किशनगंज रेलवे स्टेशन सुरक्षा के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है. आईजी ने स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली।सुरक्षा को लेकर प्लेटफार्म व एक्सप्रेस ट्रेनों में समय समय पर चेकिंग अभियान चलाए जाने का भी निर्देश दिया. अगर कोई यात्री संदिग्ध लगे तो उसके समानों की तलाशी का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel