23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिचर्चा में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रखे अपने विचार

राजद की सामाजिक न्याय विषय पर परिचर्चा को लेकर गुरुवार को शहर के ब्लू स्टार हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गयी

बहादुरगंज.

राजद की सामाजिक न्याय विषय पर परिचर्चा को लेकर गुरुवार को शहर के ब्लू स्टार हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. गठित कमेटी के प्रभारी, विधायकों एवं संगठन के लोगों की मौजूदगी में चली बैठक की अध्यक्षता बहादुरगंज प्रखंड राजद अध्यक्ष पूर्व मुखिया अख्तर नामी उर्फ गुड्डू एवं मंच संचालन जिला राजद के संगठन प्रभारी फैजुर रहमान फैज ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम ने सामाजिक न्याय विषय पर राजद की सोच एवं उपलब्धियों पर फोकस करते हुए कहा कि अपने शुरुआती राजनीतिक काल से ही राजद हमेशा सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है. सर्वविदित है पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल 1990 के दशक से ही इसमें गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जहां से समाज के दलितों, गरीबों एवं शोषितों के जुबान व चेहरे पर मुस्कान आयी एवम ऐसे बेजुबान वर्गों का धीरे – धीरे सामाजिक विकास भी संभव हो पाया है. पूर्व मंत्री शाहनवाज ने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय जैसी संवेदनशील विषयों को अभी से ही गांव – गांव तक ले जाने की तैयारी में है. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से भी यथोचित भागीदारी की उम्मीद है. बेहतर होता संगठन के कार्यकर्ता राजद की नीति व सोच को धरातल पर ले जायें एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समय रहते ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन में जोड़ने का कार्य शुरू कर दें. इससे पहले राजद के विधान पार्षद कारी शोएब ने कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय जैसी गंभीर विषयों पर राजद की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की उपलब्धियों के दम पर पार्टी संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी. इससे पहले बूथ वाईज संगठन को मजबूत किया जाएगा एवं चुनावी जंग में बेरोकटोक फतह हासिल कर ही दम लेंगे. मौके पर बहादुरगंज राजद विधायक अंजार नईमी ने कहा कि नेतृत्व की जबर्दस्त नीतियों एवं उपलब्धियों को लेकर पार्टी मैदान में उतरेगी. जरूरत है पार्टी कार्यकर्ता समय रहते ही संगठन की मजबूती पर ध्यान केंद्रित करें एवम बिहार के समग्र विकास को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में यहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाये. बैठक के दौरान पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव , रामकृष्ण मंडल , अररिया युवा राजद जिलाध्यक्ष मोहसिन अख्तर, शाहिद रब्बानी , प्रो शिवधर यादव, नप बहादुरगंज के पूर्व चेयरमैन मुजतबा अनवर राही, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि किशोर सिंह, पूर्व मुखिया उबेद आलम , मो खुर्शीद, रिहान अहमद, डॉ इफ्तखार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel