किशनगंज. अल्पसंख्यक कल्याण सह प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई थी. जिसमें जिले के कार्यों की समीक्षा की गई है. मौजूद जनप्रतिनिधियों से फीड बैक लिया गया है, जो कार्य पूरा नहीं हुआ है वो जल्द शुरू होगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है . एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आतंकवादी की कोई जाती नहीं होती है. उन्होंने कहा कि गलत किए हो तो जवाब देना पड़ता है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि गड़बड़ करने वालों को सजा मिलती है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबका सम्मान किया है. हमारे नेता सबको साथ लेकर चलते हैं. हमारे नेता सबका साथ सबका विकास की बात करते है. उनकी नजर में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है. सीमांचल में विकास एनडीए की देन है. उन्होंने कहा कि जनता विकास व भाईचारे को देखकर विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ कर आगे आएगी. बिहार के विकास के नाम पर 200 सीट पार करेंगे. प्रेसवार्ता में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा तालहा यूसुफ, फैसल अहमद, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

