किशनगंज.आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल-सह-रोल ऑब्जर्वर द्वारा समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी, किशनगंज के कार्यालय वेश्म में जिलान्तर्गत सभी विधान सभा क्षेत्र के ईआरओ/एईआरओ बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक की गई. जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण अन्तर्गत प्राप्त दावा एवं आपतियों के निष्पादन से संबंधित एवं चिन्हित मतदान केन्द्रो के बीएलओ के कागजात एवं अभिलेख की जांच की गई. मतदान केन्द्र पर शत प्रतिशत एएमएफउपलब्ध कराने हेतु संबधित विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया. सीएपीएफ हेतु चिन्हित आवासन स्थलों पर ईसीआई की गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. विदित हो कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत दावा आपत्ति का निराकरण 25 सितंबर तक किए जाएंगे एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होना है. बैठक के अंत में महिला रोजगार योजना की समीक्षा की गई जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), जीविका द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग दो लाख जीविका दीदियां कार्यरत हैं, जिनमें से अब तक लगभग 1,60,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि ऐप पर लगभग 30,000 आवेदनों की प्रविष्टि (एंट्री) की जा चुकी है. आयुक्त ने जल्द से जल्द सभी आवेदन को ऐप पर अपलोड करने का निदेश दिया. बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

