किशनगंज. सदर थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने रविवार कांडों की समीक्षा की. थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से केस के अनुसंधानकर्ता के साथ कांडों की समीक्षा की. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. समीक्षा बैठक में केस का रिव्यू किया गया जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया. इस पर थानाध्यक्ष ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय में केसों का निष्पादन करें. साथ ही कहा कि केसों के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. मिशन 75 को हर हाल में फॉलो करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

