किशनगंज
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त शनिवार को समाहरणालय में पुलिस बल का रेन्डमनाइजेशन कार्य संपन्न किया गया. यह प्रक्रिया प्रेक्षक, डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार की उपस्थिति में की गई. रेन्डमनाइजेशन में महिला व पुरुष दोनों पुलिस बलों का समावेश किया गया. यह प्रक्रिया क्रमशः बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज व कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के लिए की गई. प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि तैनात किए जाने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी केवल लॉ एंड ऑर्डर व सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करेंगे. रेन्डमाइजेशन की तकनीकी प्रक्रिया जिला सूचना पदाधिकारी सिराजुल हसन द्वारा सम्पन्न करायी गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

