पोठिया. छत्तरगाछ उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो इमाम अख्तर ने किया. विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली में शामिल बच्चों ने छत्तरगाछ चौक- चौराहे सहित मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पूरे इलाके में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया. शिक्षक विजय कुमार पंडित के मार्गदर्शन मे छात्रों ने नारे लगाए नशा है बर्बादी की राह, उसे छोड़ चुनें जिंदगी की राह. सभी शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर नशामुक्त समाज का संदेश दिया. इस दौरान शिक्षक विजय कुमार पंडित ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशाखोरी समाज के लिए गंभीर खतरा है. मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

