13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगिरी महाराज की टिप्पणी के खिलाफ बहादुरगंज में विरोध मार्च

मगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग पर विरोध जुलूस निकाला गया.

बहादुरगंज.रामगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग पर विरोध जुलूस निकाला गया. विरोध जुलूस में शामिल मौलाना एवं सैंकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता हाथ में बैनर – तख्ती थामे “रामगिरी को फांसी दो ” की आवाज बुलंद कर रहे थे. इससे पहले जुलूस एलआरपी चौक से निकला जो मार्केटिंग यार्ड, बैंक चौक, झांसी की रानी चौक एवं हॉस्पिटल चौक होते हुए थाना परिसर तक गयी. जहां रामगिरी के द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जुलूस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर आवेदन पत्र भी सौंपा.वं रामगिरी पर कार्रवाई की मांग की. जुलूस में शामिल मौलाना अबूल कलाम नूरी ने बताया कि रामगिरी महाराज ने जिस तरीके से एक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने एवं धर्म के आधार पर दो वर्गों के बीच विवाद पैदा करने का काम किया है , निश्चित रूप से जान – बूझकर शांति भंग करने का कुत्सित प्रयास है. रामगिरी के बयां से देश ही नहीं पूरी दुनियां के मुस्लिम समुदाय की आस्था को ठेस लगी है. ऐसे महाराज के प्रवचन से समुदाय के लोग आहत महसूस कर रहे हैं. जिसपर समय रहते ही सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है. विरोध जुलूस में मौलाना अबूल कलाम नूरी, मौलाना शाहिद हुसैन , मौलाना गुलाम मुस्तफा , मौलाना आदिल अख्तर, मुस्तफा रशीदी, मौलाना अकील, मुफ्ती सालिक, मुफ्ती कामरान, मौलाना सरफराज, मेंहदी हसन, गुलाम सरवर, मुराद असरफी, वशीम अख्तर रेनू , असरार आलम एवम नुरुल हुदा सहित सैकड़ों लोग साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel