किशनगंज किशनगंज पुलिस आगामी बिहार विधानसभा चुनाव व पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कई लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसमें किशनगंज सदर थाना में 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है. आठ के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले 200 बूथों का का भी मुआयना सदर थाना की पुलिस ने की. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कारणों से मतदान केंद्रों की व उसके आसपास अद्यतन स्थिति की पड़ताल की जा रही है. एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को विधानसभा चुनाव व पर्व त्यौहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया है. थानावार निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर सूची बनायी जा रही है. सूची बनाकर आगे वरीय अधिकारी के पास भेजी जाएगी. एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को पर्व त्यौहार को लेकर भी सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

