किशनगंज.किशनगंज जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीब लोगों के लिए राहत की पहल की है. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष इच्छित भारत ने किशनगंज शहर के धरामगंज माझिया रोड वार्ड नंबर 28 स्थित में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर इच्छित भारत ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब लोगों को कंबल की बहुत जरूरत होती है, इसलिए रेड क्रॉस सोसाइटी ने यह पहल की है. उन्होंने कहा कि सोसाइटी का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है, और इस दिशा में यह एक छोटा सा कदम है. आगे उन्होंने बताया कि बिहार उद्योग मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के सहयोग से 1000 कंबल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को मिला है प्रतिदिन 200 कंबल गरीब लोगों के बीच बाटेंगे. इंडियन रेट को समिति के टीम के द्वारा चयनित कर आज 200 लोगों के बीच कंबल वितरण गया है और आगे भी ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किये जाएंगे.इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि सोसाइटी आगे भी गरीबों की मदद के लिए काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि सोसाइटी के सदस्य गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इस अवसर पर बिमल मित्तल, धरंजय जसवाल, अजय कुमार सिंह, सुरोजीत दास, कमलेश शर्मा, सौरभ कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. कंबल पाकर गरीबों ने रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

