किशनगंज भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. किशनगंज शहरों में विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. शहर के बस स्टैंड रेलवे कॉलोनी कैल्टेक्स चौक पर विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रेलवे भव्य पंडालों का निर्माण करा रही है, जहां 17 सितंबर को रंग-बिरंगी सजावट के साथ पारंपरिक पूजा आयोजित की जाएगी. पूजा पंडालों को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए कमेटियों द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. भगवान विश्वकर्मा की आराधना का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो निर्माण और रचना के देवता हैं. इस दिन लोग अपने कार्यस्थलों पर मशीनों और औजारों की पूजा करते हैं और भगवान विश्वकर्मा से कार्य में तरक्की और सफलता की कामना करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

