किशनगंज लाइन स्थित प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में इस बार भी काली पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा. पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बार काली पूजा को लेकर मंदिर का मुख्य केंद्र मंदिर के प्रवेश द्वार में बना भव्य गेट होगा. पिछले बीस दिनों से राजस्थान के कारीगरों द्वारा द्वार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. निर्माण कार्य भी अब अंतिम चरण में है. मंदिर कमेटी के सचिव शुभजीत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य तरीके से मां काली की पूजा होगी. मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

