किशनगंज . कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा इस माह के अंत में किशनगंज पहुंचेगी. पदयात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय रंजीव गांधी आश्रम में बैठक आयोजित की गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन, युवा कांग्रेस जिला प्रभारी रोहित तिवारी शामिल थे. कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि बिहार के छात्रों का भविष्य बार-बार होने वाले पेपर लीक, शिक्षा की गिरती गुणवत्ता और नौकरी के अभाव की भेंट चढ़ रहा है. पढ़ाई पूरी करने के बाद भी युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा, जिससे उन्हें मजबूरी में अपने घर और परिवार से दूर जाना पड़ता है. पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा इसी अन्याय के खिलाफ एक मजबूत आवाज़ है. उन्होंने कहा कि सूबे के लोग अपने हक़ की लड़ाई खुद लड़ेंगे. विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र और बिहार सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखना है. विधायक इजहारूल हुसैन ने बताया कि यह यात्रा 30-31 मार्च को किशनगंज पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को जुटाकर यात्रा को सफल बनाया जाएगा. इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर, शहाबुल अख्तर, तौसीफ अंजर, जुल्फेंकार अहमद अंसारी, सोमेन्द्र बहादुर सिंह, अतुल गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

