पोठिया. ईद व रामनवमी पर्व के लेकर पोठिया थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अंजय अमन की अध्य क्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पुलिस प्रशासन और एसएसबी के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद और रामनवमी जैसे पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद और रामनवमी भाइचारे का पर्व है, इसे आपसी प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए. थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों से प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की. कहा कि अशांति फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. सभी ने ईद व रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार, प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक अली, पूर्व प्रमुख मो जाकिर हुसैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी, तारिक अनवर, मुखिया नईमुल हुक, बुधरा उपमुखिया प्रतिनिधि शिवनाथ पासवान,मुखिया मुमताज आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है