कोचाधामन. ईद व रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को कोचाधामन थाना परिसर में सीओ प्रभाष कुमार सिंह व बीडीओ श्रीराम पासवान के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति बैठक हुई. इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों से विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. बीडीओ श्री राम पासवान ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पंचायत के मुखियाओं को भी निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी पंचायत के सफाई कर्मियों से नमाज अदा करने वाले ईदगाह परिसर का सफाई करवाने के साथ-साथ ईदगाह तक जाने वाली सड़कों का भी सफाई स्वच्छता कर्मियों से करवाएं. वहीं सीओ प्रभाष कुमार सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है. प्रखंड क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की निगाहें रहेगी. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि हर पर्व आपसी भाईचारगी का पैगाम देते हैं. कोई भी त्यौहार शांति, प्रेम सौहार्द का पैगाम देता हैं. सब मिलजुलकर पर्व को मनाएं. शांति भंग करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने सेशल मीडिया के लोगों से कहा है कि बैगर पुख्ता सबूत के बिना कोई खबर को सोशल मीडिया पर नहीं डाले. मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ प्रभाश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, मुखिया शाहबाज आलम, अबु नसर, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर, सफीर आलम, नईमुद्दीन, शाह नफीस उर्फ बुलेट, हरि लाल मंडल, सरपंच, निशात मुजफ्फर, जाहिदुर रहमान,पंसस मुमताज आलम उर्फ पप्पू, मो साद, दिलीप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू सहित सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि व दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

