15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थानाध्यक्ष राकेश कुमार को एसपी ने प्रशस्ती पत्र देकर पांचवी बार किया सम्मानित

क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया के थानाध्यक्ष राकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा पांचवीं बार प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है.

गलगलिया.क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया के थानाध्यक्ष राकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा पांचवीं बार प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है. सीमावर्ती थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधियों गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया. बीते 28 अगस्त 2025 को ग्राम कौवाभीठा में गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के नेतृत्व में त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई की. इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार की सक्रिय भूमिका से तस्कर मो. अरबाज को गिरफ्तार किया गया और तलाशी में भारी मात्रा में एमडीएमए एवं स्मैक ब्राउन शुगर (लगभग 35 लाख मूल्य) बरामद किया गया. 07 अगस्त 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश सिंह ठाकुरगंज के नेतृत्व में गलगलिया थाना पुलिस और 41वीं वाहिनी बी कम्पनी द्वारा संयुक्त छापेमारी कर दरभंगिया टोला से 144 ग्राम ब्राउन शुगर, 6,10,790 नगद, नेपाली करेंसी और मोबाइल फोन बरामद किए गए. इस अभियान में एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. पूर्व में भी हुए हैं सम्मानित यह पहली बार नहीं है जब थानाध्यक्ष राकेश कुमार को उनकी कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया गया हो. इससे पहले भी एसपी सागर कुमार ने उन्हें थाना क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध नशीली पदार्थ कारोबारियों की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया था. बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हुई सब्जी व्यापारी लूटकांड के अभियुक्त कुनैन राजा की गिरफ्तारी तथा गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच-327 ई पर 423.9 लीटर अवैध शराब के साथ वाहन जप्त करने जैसी उपलब्धियों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. थाना क्षेत्र में बेहतर विधि -व्यवस्था के साथ समाज में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए गलगलिया थाना का पदभार संभालने के बाद से थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अवैध शराब और मादक पदार्थ कारोबार पर प्रभावी रूप से रोक लगाई है. उनकी पहल से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं और उनकी कार्यशैली की व्यापक सराहना कर रहे हैं. वे केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं रहते, बल्कि सामाजिक जागरूकता अभियानों में भी सक्रिय रहते हैं. स्थानीय विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता, महिला सशक्तिकरण और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करते हैं और लोगों को समाज हित में प्रेरित करते हैं.सम्मान के दौरान एसपी सागर कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष राकेश कुमार की सतर्कता, कार्यकुशलता और त्वरित कार्रवाई पुलिस टीम के लिए प्रेरणादायी है.ऐसे युवा अधिकारी पुलिस विभाग की साख बढ़ाने के साथ-साथ समाज में भी सकारात्मक संदेश दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel