किशनगंज शुक्रवार की रात को सदर थाना की पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों की जांच की. जांच के दौरान होटल संचालकों को निर्देश दिया गया की होटल में बाहर से आए किसी भी संदिग्ध के ठहरने पर पुलिस को सूचना दें. इसके अलावा पूर्णिया में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी एहतियातन शहर में निगरानी बढ़ा दी गई है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों में भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. चेकपोस्ट में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बंगाल सीमा से सटे रामपुर, फ़रिंगगोला सहित सीमावर्ती इलाकों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.. एसपी सागर कुमार ने कहा कि वीआईपी विजिट को लेकर चौकसी बढ़ाई गई है. होटलों, लॉज आदि की चेकिंग की जा रही है. चेकपोस्टों में भी वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

