किशनगंज
. प्रखंड की चकला पंचायत में पर्यावरण संरक्षण काे लेकर पौधरोपण किया गया. इस दौरान प्रांतीय अधिकारी देवदास उपस्थित थे. मौके पर प्रांतीय अधिकारी देवदास ने कहा कि पर्यावरण संकट वैश्विक समस्या बन चुका है अगर समय रहते हम जागरूक नहीं होगें तो धरती के प्राणी के लिए कोरोना से भी ज्यादा बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. तब तक शायद देर हो जाएगी और बचाव में कुछ करना संभव नहीं है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा की. इसके पूर्व आरएसएस के शताब्दी वर्ष की योजना को लेकर खंड संघचालक सह अधिवक्ता अशोक चन्द्र गुप्ता के आवास पर किशनगंज ग्रामीण खंड की बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर जिला सह संघचालक अमरचंद यादव, पूर्णिया विभाग कार्यवाह सुखदेव, जिला सह कार्यवाह संजय, जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक राकेश कुमार, शिवनारायण, विहिप उपाध्यक्ष मुकेश ,नगर कार्यवाह अजित, दिलीप एवं राजू समेत विभिन्न सभी पंचायतों के स्वयंसेवक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

