कोचाधामन. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शराब व अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को कोचाधामन थाना क्षेत्र मस्तान चौक से 500.370 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक पिकअप वैन बीआर37जीए 6597 जब्त किया है तथा चालक उबेद आलम, सकिन मोहम्मदनगर थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज को मौके पर से गिरफ्तार किया है. बिहार मद्धनिषेद तथा उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह व धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार ने सशस्त्र बलों को लेकर थाना क्षेत्र के मस्तान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें एक पिकअप वैन को अवैध विदेशी शराब के साथ जब्त करने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

