8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनवासी कल्याण आश्रम के लिए लोगों ने किया अन्न दान

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वनवासी कल्याण आश्रम ने भव्य अन्न संग्रह अभियान चलाया

किशनगंज

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वनवासी कल्याण आश्रम ने भव्य अन्न संग्रह अभियान चलाया. अन्न दान महादान के ध्येय वाक्य के साथ आश्रम का अन्न संग्रह वाहन शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा, जहां किशनगंज के धर्मप्रेमी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर अनाज दान किया. इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम शाखा (किशनगंज) के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने संदेश दिया कि अन्न दान ही महादान है. श्री गुप्ता ने बताया कि आश्रम में वनवासी समाज के 32 बच्चों के रहने, खाने और शिक्षा-दीक्षा की पूरी व्यवस्था शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और समाज के सहयोग से ही संचालित होती है.

इस अभियान में वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास की कोषाध्यक्ष रुचि जैन और कविता जैन ने अन्न संग्रह करने में मुख्य भूमिका निभाई. उनके साथ आश्रम के बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ नगर भ्रमण में शामिल थे. इस पुनीत कार्य में वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव गौतम पोद्दार, प्रांतीय पर्यावरण सह-प्रमुख देव दास, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, अमर साहा, सुभाष साहा, पवन सेन और नागेन्द्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel