प्रतिनिधि, पोठिया
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे को लेकर पोठिया प्रखंड की कुसियारी पंचायत के पानबाड़ा गांव के लोगों ने सर्वे कर्मी सह पंचायत रोजगार सेवक पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि वार्ड संख्या 10 अंतर्गत पानबाड़ा गांव में पक्के मकान, चार पहिया वाहन तथा मोटरसाइकिल रखने वाले लोगों का नाम तो सर्वे सूची में डाल दिया गया. लेकिन झोपड़ियों और कच्चे मकान में रहने वाले तथा आवास विहीन विधवा महिलाओं के घर पर अबतक सर्वे कर्मी नहीं पहुंच सके हैं. पानबाड़ा गांव में आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों ने कई बार संबंधित कर्मी से सर्वे करने की मांग की, लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. जिसे लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना में बरती जा रही अनियमितता की जांच की मांग की है. बरहाल सर्वे कर्मी पर आरोप है कि जिन परिवारों के मकान का खस्ताहाल है, उन्हें सर्वे की सूची में शामिल नहीं किया गया है. गांव के दर्जनों लोगों ने डीएम विशाल राज एवं बीडीओ मो आसिफ से गरीब परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्मिलित करने की मांग की है. बता दें कि सरकार की ओर से 31 मार्च तक आवास योजना के सर्वे की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.क्या कहते है पंचायत रोजगार सेवक
सर्वे कर्मी एवं पंचायत के पीआरएस प्रणव कुमार ने बताया कि पानबाड़ा गांव में जिन लाभार्थियों का नाम सर्वे सूची में नहीं जोड़ा जा सका है. उनका नाम गांव में पहुंच कर शीघ्र जोड़ा जाएगा. पंचायत के अन्य वार्ड में सर्वे कार्य होने के कारण थोरा विलंब हुआ है.बोले बीडीओ
बीडीओ मो.आसिफ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े पैमाने पर नाम जोड़ा जा रहा है. जो इस योजना के लाभार्थी हैं यदि उनका नाम छूट गया है तो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिनका नाम छूट रहा है बीडीओ कार्यालय में आवेदन देकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

