13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पथ पर जाम लगने से राहगीर परेशान

मुख्य पथ पर जाम लगने से राहगीर परेशान

पौआखाली. इन दिनों डेरामारी वाया पौआखाली- जियापोखर- कद्दूभिट्ठा मुख्य पथ पर जियापोखर क्षेत्र से ईंट लदे भारी वाहनों के परिचालन ने यातायात में परेशानी खड़ी कर दी है. दरअसल, रात के बजाए दिन में ही ईंट लदे भारी वाहनों के परिचालन से इस सिंगल-वे रोड में जाम लगने की समस्या उत्पन्न होने लग गई है. मंगलवार को इस मुख्य पथ में जियापोखर के समीप इन्ही भारी वाहनों के परिचालन के कारण जाम से लोगों को जूझने पर मजबूर होना पड़ा. जाम के कारण बाइक चालकों को अपनी मोटरसाइकिल रोड से नीचे खेत में उतारने को मजबूर होना पड़ा. वहीं जाम में फंसे ऑटो ई-रिक्शा एवं अन्य छोटे छोटे वाहनों के चालकों और यात्रियों ने इसपर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस पथ पर ईट लदे भारी वाहनों का परिचालन रात्रि के समय में हुआ करता था. किंतु, कुछ दिनों से दिन दोपहर में ही इनका परिचालन होने लगा है. एक तो सिंगल – वे की सड़क उसपर ट्रैफिक का भारी दवाब अलग से है. जाम के कारण लोग समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पा रहे हैं. इस पथ में जियापोखर हाट से बंदरझूला गांव, डुमरिया हाट, पांचगाछी टोला और पौआखाली रेलवे अंडरपास से लेकर हाइवे के फ्लाई ओवरब्रिज तक अवैध अतिक्रमण ने सड़क की काली पट्टी तक को प्रभावित कर रखा है और ऐसे भारी वाहनों के कतार का दिन में परिचालन होने लग जाए तब तो हर दिन घंटे घंटे पर जाम की समस्या उत्पन्न होगी. जाम से आम राहगीरों से लेकर स्कूल वैन, एंबुलेंस, पुलिस गश्ती वाहन और व्यापारी वर्ग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए परेशान लोगों ने पुलिस प्रशासन से जियापोखर से पौआखाली नेशनल हाइवे तक परिचालित ईंट लदे भारी वाहनों के दिन में परिचालन पर रोक लगाते हुए रात्रि समय परिचालन की अनुमति देने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel