कोचाधामन. प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जनता हाट की ओर से शुक्रवार को शगुफ्ता मार्केट परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में दोनों समुदायों के लोग मौजूद शामिल हुए. इस अवसर पर हाफीज रिजवान कमर ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है. रोजेदार को इफ्तार कराना बहुत नेक का काम है. इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा जनता हाट के शाखा प्रबंधक मनी कुमार गुप्ता, बैंक अधिकारी अमितेश राज, सुष्मिता कुमारी, आदेश पाल फिरोज आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहसिन रागीब,अवसार आलम,साकीर आलम,भोला दास,इम्तियाज आलम लाल बाबू,मो हसन, फिरोज खान, नाजिर आलम,सोहाब आलम,कमरान आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

