किशनगंज.जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सक्षम एवं बुनियाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बुनियाद केंद्र, किशनगंज में दिव्यांग आपदा सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र किशनगंज, सभी तकनीकी कर्मी एवं एसडीआरएफ टीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावक सम्मिलित हुए. इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में आपदा के विभिन्न प्रकार, उनके समय पर बचाव के उपाय एवं आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किशनगंज जिला अंतर्गत कुल 16 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा. इसके तहत जिले के दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों को आपदा से बचाव संबंधी व्यावहारिक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही संस्था के कर्मी को भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों को जागरूक कर समाज को आपदा से सुरक्षित रखने में सहयोग मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

