13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग ईकेवाईसी करने का आदेश: डीएम

सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स " की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई

किशनगंज सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स ” की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई. सर्वप्रथम जिले में आधार सीडिंग ईकेवाईसी की प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक 67.32 प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग ईकेवाईसी हो पाया गया है. अभी भी 32.68 प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग ईकेवाईसी नहीं हुआ है. सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि शत-प्रतिशत लाभुकों का अगले आदेश तक आधार सीडिंग ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित किया जाय. समी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि यदि किसी राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग ईकेवाईसी निर्धारित समय पर नहीं की जाएगी, तो ऐसे सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड विलोपित करने की कार्रवाई की जाएगी व ऐसे सदस्यों के विरूद्ध खाद्यान्न का लाभ लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा. नवम्बर में राज्य खाद्य निगम के गोदाम से जन वितरण प्रणाली के गोदाम तक खाद्यान्न आपूर्ति का प्रतिशत 69.50 प्रतिशत है. नये राशन कार्ड के निर्गमन की समीक्षा में पाया गया कि अभी भी प्रपत्र क में 7467 आवेदन एवं प्रपत्र ख में 15217 आवेदन निष्पादन को ले लंबित है. सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि लंबित आवेदन का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel