कोचाधामन. प्रखंड के जनता कन्हैयाबाड़ी में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संसोधन विधेयक 2024 की मुखालफत करते हुए विरोध मार्च निकाला. आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले निकाला गया विरोध मार्च फौजी फर्नीचर से निकल कर मदरसा गेट पहुंच कर समाप्त हो गया. इस दौरान लोग अपनी बांह पर काला पट्टी बांधकर और हाथों में तिरंगा लेकर विरोध जता रहे थे. विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे मार्केट यूनियन के अध्यक्ष गुफरान आलम फौजी ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर विरोध मार्च निकाला गया. सरकार से हमारी मांग है कि इस बिल को वापस ले. केंद्र की मौजूदा सरकार की नीयत मुसलमानों के प्रति ठीक नहीं है. केंद्र सरकार शुरू से ही मुसलमानों को कोई न कोई बहाना निकाल कर परेशान कर रही है. इस अवसर पर गुफरान आलम फौजी, हाजी अंसार आलम, राहत आलम, वार्ड सदस्य जकी अनवर बब्लू, साहब बाबू, हाफीज रागीब आलम, तनवीर आलम, अरसद आलम, मो मोकीम, अली अख्तर, अफरोज आलम चुन्नु, मुमशाद आलम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है