22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की विशनपुर ग्राम पंचायत को नगर बनाने की मांग के विरोध में दिया धरना

विधायक की विशनपुर ग्राम पंचायत को नगर बनाने की मांग के विरोध में दिया धरना

कोचाधामन . बजट सत्र के दौरान सदन में राजद विधायक हाजी इजहार असफी द्वारा बिशनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग पर नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा किशनगंज जिला पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. ताकि बिशनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जा सके. इसकी पुष्टि तीन दिन पहले खुद कोचाधामन विधायक ने अपने अधिकारिक सोशल मिडिया हैंडल से विधानसभा प्रश्न की प्रति डालते हुए की है. इसी के विरुद्ध में बिशनपुर सहित कैरीबीरपुर, डोहर एवं हल्दिखोड़ा के जनप्रतिनिधियों ने बिशनपुर मिडिल स्कूल चौक पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, युवाओं एवं गणमान्य लोगों ने विरोध दर्ज करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. जहां भारी संख्या में बिशनपुर व्यवसायी संघ, दुकान्दार, जनप्रतिनिधी एवं किसानों ने एक स्वर में कहा कि नगर पंचायत बनने से व्यापारियों, किसानों एवं आम लोगों को काफी नुकसान होगा. इतना ही नहीa सरकार जमीन रजिस्ट्री में कॉमर्शियल टैक्स वसुलेगी, बिजली दर में इजाफा, किसानों को मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा एवं तरह तरह के नियम से आम लोग प्रभावित होंगे. धरना में सभी ने बारी- बारी से अपनी बातें रखी. अंत में सभी आंदोलनकारी मिडिल स्कुल चौराहा पर एकत्रित हुआ एवं टायर जलाकर नारे बाजी करते हुए कहा कि आज महज शुरुआत है. डीएम, किशनगंज, विधायक, कोचाधामन, क्षेत्रिय विधान पार्षद एवं कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को मांग पत्र सौंपते हुए बिशनपुर को नगर पंचायत नहीं बनाने की मांग की जाएगी. आगे बात नहीं सुनी गई तो चरणबद्ध रुप से जिला स्तर तक आंदोलन किया जाएगा. उसपर भी कोई हल नहीं निकलने पर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे. लेकिन किसी भी सूरत में नगर पंचायत बनने नहीं देंगे. इस दौरान उप प्रमुख के पुत्र सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह मशहुर उद्यमी कमल किशोर जी अग्रवाल के पुत्र नवीण कुमार अग्रवाल, व्यवसायी रतन सिंघल, सुरज कुमार रजक, पैक्स चेयरमैन निसार कौसर राजा, यासिर अराफात, पूर्व पैक्स चेयरमैन गौतम चौधरी, मौज अंजुम, हल्दिखोड़ा के पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, मजकुरी से पैक्स चेयरमैन गुलाम अफसर, राजीव कुमार झा, डोहर पंचायत के सरपंच हबीबुर रहमान, मंच संचालन शेरशाह आलम भारती ने किया, पूर्व सरपंच सज्जाद आलम, कैरीबीरपुर पैक्स चेयरमैन प्रतिनिधी मौलवी मुजीबुर्रहमान, फरहान अख्तर, निहाल राही, पुर्व जिला पार्षद प्रतिनिधी डॉ आजाद हुसैन, अनमोल आलम, मुम्ताज रेजा, सोनु शब्बीर, शहरोज आलम पप्पु, सोयम आलम, डॉ बब्लु, कृष्णा कुमार उर्फ पप्पु रजक, मुनाजिर आलम हार्डवियर, मिंटु कुमार साह, अंसार आलम, हैरुल आलम, पैक्स चेयरमैन गुलाम अफसर, अंजार आलम, शाहनवाज आलम, शकील अख्तर, पंच सदस्य महताब आलम, शम्स आगा, कलाम, सगीर खान सगरु, निहाल अख्तर मुन्ना, कुबाद रेजा, नुर अख्तर, अमित शाह, आमिर आलम, वसीम अकरम, रौनक ब्रांड, जावेद आलम, शाह अकबर, शम्स कमर, फहीम खान, शफात रेजा, शादाब अंजुम, रहबर रेजा, सरफराज, नसर आलम, रौशन झा, लिल कुमार हरीजन उर्फ पॉवर, फैजान अबसार, आमिर रब्बानी, तवक्कुल आलम, मुबारक आलम अंसारी, अरशद नईम, तौकीर आलम उर्फ बाबा, मुसब्बीर आलम, मसूद आलम, गुलनवाज, नज्मी उर्फ नौलेज, अबु बकर सिद्दिक, चांद, नदीम सरवर, प्रवत चौधरी, मेहराज आलम, शाहजाद आलम, शादाब वार्सी , रामु कुमार साह आदि दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें