बहादुरगंज. प्रखंड क्षेत्र के भाटाबाड़ी पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य का जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत की आम जनता ने विरोध शुरू कर दिया है. भाटाबाड़ी पंचायत भवन प्रांगण में मुखिया मिसकात आलम की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित की गयी एवं प्रस्तावित स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य किये जाने पर सवाल उठाया गया. आमसभा के दौरान एक सुर में लोगों ने कहा कि प्रस्तावित स्थल किसी भी दृष्टिकोण से पंचायत सरकार भवन बनाए जाने के लिए उपयुक्त ल नहीं है. पूर्व में उक्त जगह से होकर एक स्थानीय बड़ी नदी बहती थी. जिसके चलते यहां पर वर्ष में चार महीने तक जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. आसपास में संबंधित पंचायत की कोई आबादी भी नहीं है. यहां तक कि सिवाय कामचलाऊ कच्ची सड़क के अलावे कोई आने जाने का कोई रास्ता तक नहीं है. स्थल से संबंधित क्षेत्र चारों तरफ से मक्के के खेत से घिरा है. इस स्थल पर अपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी प्रस्तावित स्थल सुरक्षित नहीं समझा जा सकता है. ऐसे में पंचायत सरकार भवन हेतु चयनित स्थल समझ से परे है. आमसभा में मौजूद लोगों ने प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन से पंचायत के बीच में बेहतर स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कराए जाने की मांग की है. आमसभा में जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम , पंचायत के मुखिया मिस्कात आलम , सरपंच शफी अहमद , पंचायत समिति प्रतिनिधि हैदर आलम , पैक्स चेयरमैन मुन्ना सहित अधिकांश ही वार्ड सदस्य , पंच सदस्य एवम पंचायत की दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

