कोचाधामन.असुरा-निसंदरा घाट पर पुल निमार्ण को लेकर ग्रामीण दो गुट में बंट चुके है. साथ ही दोनों गुट अपने-अपने हिसाब से निर्माण को लेकर प्रोटेस्ट सह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं दोनों गुटों के ग्रामीणों ने डीएम विशाल राज को आवेदन देकर अपना पक्ष रखा है.
एक पक्ष का मानना है कि विभाग से पुल निमार्ण के लिए प्रस्तावित स्थल है वहीं पुल का निर्माण हो. वहीं दूसरी पक्ष का मांग हैं कि पुल का निर्माण निसंदरा-चैनपुर घाट पर हो. इसी को लेकर डीएम विशाल राज जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ असुरा- निसंदरा घाट पर पहुंचे. साथ ही दोनों जगह का स्थल निरीक्षण किया तथा विभागीय अभियंता से मौके पर पुल निमार्ण की जानकारी ली. मौके पर विभागीय अभियंता ने कार्यक्रम विशाल राज को जानकारी देते हुए बताया कि पुल के प्रोटेक्शन के लिहाजा से पुल का निर्माण प्रस्तावित जगह पर होने से पुल सुरक्षित रहेगा. वहीं निसंदरा चैनपुर घाट पर पल का निर्माण होने पर दोनों तरफ बोल्ड पिचिंग करवाना होगा तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुल का निर्माण सही नहीं होगा. इसके अलावा बरसात के दिनों में वाटर लॉकिंग की भी समस्या उत्पन्न होती है.क्या कहते है ग्रामीण व प्रतिनिधि
फोटो 011, ओम प्रकाश झा
पूर्व मुखिया ओम प्रकाश झा का कहना है कि पुल प्रस्तावित जगह पर बनने से एक बहुत बड़ी आबादी लाभान्वित होगी. पुल को दूसरे जगह बनने से सिर्फ और सिर्फ़ एक गांव के लोग लाभान्वित होते दिख रहे हैं.फोटो 12 अबसार आलम
मचकुड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अबसार आलम का कहना है कि विभागीय पुल निमार्ण का जो जगह चिन्हित किया है उसी जगह पर पुल निमार्ण होना चाहिए. इस जगह पुल के निर्माण होने से कई पंचायत के दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे. साथ अप्रोच सड़क के लिए बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है. पुल के दोनों छोड़ में सड़क बना हुआ है. वहीं निसंदरा- चैनपुर घाट से पुल निमार्ण होने से सिर्फ निसंदरा के लोग लाभान्वित होंगे. अप्रोच सड़क के लिए लोगों को निजी जमीन अधिग्रहण करने होगा.फोटो 13 नवीन झा
मचकुड़ी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन झा कहना है कि कुछ लोगों पुल निमार्ण को लेकर राजनीति शुरू कर दी है. जबकि प्रस्तावित जगह पर पुल निमार्ण होने पर एक बहुत बड़ी आबादी लाभान्वित होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी प्रस्तावित जगह पुल निमार्ण के लिए सही है. दूसरा पक्ष जहां पुल निमार्ण का बात कर रहे हैं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उस जगह पर पुल निमार्ण होना उचित नहीं होगा.फोटो 14 डा सैयद
डॉक्टर सैयद का कहना है कि प्रशासन से मांग है कि पुल प्रस्तावित जगह पर ही हो. है दृष्टिकोण से पुल निमार्ण प्रस्तावित जगह ही उपयुक्त है.फोटो 15 गुल मोहम्मद
निसंदरा गांव के बुजुर्ग गुल मोहम्मद का कहना है कि विभागीय जिस जगह पर पुल निमार्ण कार्य करवाना चाहते हैं वह जगह किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान निसंदरा घाट पर पुल निमार्ण करवाने का घोषणा किए थे. उससे दो किलो मीटर पश्चिम पुल निमार्ण करवाने के लिए जगह चिन्हित किया है जो पूरा गलत है. निसंदरा- चैनपुर घाट पर पुल निमार्ण कार्य होने पर झाला – निसंदरा सड़क पुल से जुड़ जाएंगे. एक बड़ी आबादी बिशनपुर मंडी से जुड़ने की साथ-साथ, जिला मुख्यालय से जुड़ेगे. विभाग तथा जिला प्रशासन से मांग है कि पुल निमार्ण निसंदरा चैनपुरा घाट में करवाया जाए.फोटो 16 रफीक आलम
निसंदरा गांव के निवासी रफीक आलम का कहना है कि पुल का निर्माण निसंदरा -चैनपुर घाट पर हो. इसके दोनों तरफ सड़क बना हुआ है. विभाग जिस जगह पर पुल निमार्ण करवाना चाहते हैं उस जगह पर चार किमी तक सड़क नहीं. यदि उस जगह पुल बनता है तो निसंदरा गांव बरसात में डूब जाएगा. वाटर लॉकिंग की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.फोटो 17 शहदाब मौज्जम
कैरी वीरपर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शहदाब मौज्जम ने प्रशासन से निसंदरा चैनपुर घाट पर पुल निमार्ण करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस जगह पर पुल निमार्ण होने से एक बड़ी आबादी लाभान्वित होने के साथ- साथ जिले के सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर भी गुलजार हो जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

