किशनगंज.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी की लिखित परीक्षा रविवार को कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई. परीक्षा में 6290 अभ्यर्थियों में महज 993 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और 5297 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे. मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था. केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. वहीं परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी.परीक्षा केंद्र
इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, नेशनल हाई स्कूल, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंटजेवियर्स, यूएचएस गाछपारा, सरदार गोपाल सिंह, आरके साहा महिला कॉलेज, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, प्रताप मध्य विद्यालय व सरदार गोपाल मध्य विद्यालय को केंद्र बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

