किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने रविवार को सदर थाना क्षेत्र के रामपुर चेकपोस्ट के पास से अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया आरोपित मोहम्मद कलाम खगड़ा का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से किशनगंज शहर में लॉटरी को लाया जा रहा है. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस रामपुर चेकपोस्ट के पास पहुंची, तभी एक युवक बाइक से शहर में प्रवेश कर रहा था. तलाशी लेने पर उसके पास से 340 पिस लॉटरी टिकट बरामद किया गया. मामले आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

