19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीतलाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने की मां शीतला की पूजा

शीतलाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने की मां शीतला की पूजा

किशनगंज. शहर के डेमार्केट शीतला मंदिर में शीतलाष्टमी पर शनिवार को माता शीतला की पूजा-अर्चना की गई. माता शीतला की पूजा सुबह से ही प्रारंभ हो चुकी थी. माता शीतला की पूजा को लेकर भक्त उत्साहित थे. पूजा को लेकर माता की प्रतिमा को भी आकर्षक रूप दिया गया था. वहीं पूजा के दिन शीतला मंदिर में सुबह 8 बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. यहां महिलाओं की अच्छी खाशी भीड़ जुटती है. मंदिर के पुरोहित प्रणय चक्रवर्ती के द्वारा माता की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जा रही थी. मंदिर का इतिहास भी काफी पुराना है. माता से लोगो की आस्था भी वर्षों से जुड़ी हुई है. भक्त यहां पूजा के दिन माता से मनोकामना मांगते है. मनोकामना पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाते है. यहां प्रसाद के रूप में फल,लड्डू, पेड़ा आदि चढ़ाए जाते है. इस दिन महिलाएं सुबह से ही उपवास करती हैं. महिलाएं उपवास में ही मंदिर आती है. पूजा के बाद फलाहार किया जाता है. पंडित प्रणय चक्रवर्ती ने बताया कि यह पर्व होली के 7 -8 दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन ज्यादातर घरों में भोजन पकाने के लिए अग्नि नहीं जलाई जाती है. इस दिन बासी भोजन के सेवन का रिवाज है. ऐसी मान्यता है की माता शीतला चेचक,खसरा आदि रोगों से नियंत्रित करती है. इस रोग के प्रकोप से छुटकारा मिलता है. इसलिए भी माता शीतला की पूजा की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel