किशनगंज.
जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं कमांडेंट होमगार्ड ने सोमवार को होमगार्ड भर्ती की तैयारियों का जायज़ा लिया गया. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. भर्ती प्रक्रिया से संबंधित व्यवस्थाओं, अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. किशनगंज पुलिस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

